संदीप कुमार शुक्ल की रिपोर्ट
कर्नलगंज, गोंडा। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम चंगेरिया निवासी अनुसूचित जाति के व्यक्ति ननकू ने थाना कोतवाली व सीओ कर्नलगंज को एक शिकायती तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसके घर को जाने वाले चकमार्ग को ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना के तहत पटाया गया है। जिसे गांव के ही सामान्य जाति के कुछ दबंग किस्म के लोग कब्जा करके रास्ता बंद कर रहे हैं। मना करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली व जान से मार देने की धमकी दिये। प्रार्थी के विरोध करने से नाराज होकर बीते 6 जून की रात्रि में घर के पीछे से आग लगाकर भाग गये। जिससे प्रार्थी का घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गया।
पीड़ित का आरोप है कि पंद्रह वर्ष पूर्व भी उसका घर विपक्षी ने जला दिया था। मामले में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। भँभुआ चौकी प्रभारी से जांच कराई जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."