दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मैनपुरी। एक युवक की थाने में ही पुलिस कर्मी के साथ झड़प हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि युवक ने पुलिसकर्मी पर थप्पड़, लात-घूंसों की बरसात कर दी। घटना के बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक को घरेलू हिंसा के एक मामले में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था और इसी दौरान युवक अपना आपा खो बैठता है।
घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे युवक और पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई हो रही है। दरअसल वीडियो में एक महिला भी दिख रही है और पुलिसकर्मी से युवक की बहस हो रही है। जैसे ही महिला युवक के पास जाती है, उसी दौरान पुलिस भी युवक को छूता है और इतने में ही युवक अपना आपा खो बैठता है और पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ देता है।
देखते ही देखते युवक पुलिसकर्मी पर थप्पड़ों की बरसात कर देता है और युवक, पुलिसकर्मी पर भारी पड़ता दिखाई देता है। इसके बाद युवक नीचे गिर जाता है लेकिन वह लगातार पुलिसकर्मी को मारते रहता है। कुछ देर बाद वहां खड़ी महिला कांस्टेबल एक कुर्सी लेकर पुलिसकर्मी को बचाने के लिए आती है, लेकिन फिर भी युवक पुलिसकर्मी पर भारी ही पड़ता है।
इसके बाद एक और पुलिसकर्मी वहां आता है और युवक को रोकने का प्रयास करता है। लेकिन युवक पुलिसकर्मी को एक और थप्पड़ जड़ कर भागने का प्रयास करता है। इस घटना का एएसपी ने संज्ञान लिया है।
मैनपुरी के एएसपी मधुवन कुमार ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “शख्स को घरेलू हिंसा की शिकायत पर बुलाया गया था और उन्होंने अंदर एक पुलिसकर्मी की पिटाई की। उनके परिवार ने कहा है कि वह मानसिक बीमारी के मरीज हैं।अगर वे सहायक दस्तावेज पेश करते हैं तो हम उन्हें ध्यान में रखेंगे। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।”
मैनपुरी के एएसपी मधुवन कुमार ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “शख्स को घरेलू हिंसा की शिकायत पर बुलाया गया था और उन्होंने अंदर एक पुलिसकर्मी की पिटाई की। उनके परिवार ने कहा है कि वह मानसिक बीमारी के मरीज हैं।अगर वे सहायक दस्तावेज पेश करते हैं तो हम उन्हें ध्यान में रखेंगे। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."