ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। फेफना विधानसभा के गडवार ब्लॉक की कांग्रेस पार्टी की बैठक जंगली बाबा प्रांगण में हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जैनेन्द्र कुमार पांडेय मिंटू पुर्व प्रत्याशी फेफना विधानसभा ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की तानाशाह सरकार अग्निपथ योजना के नाम युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। हैंडसेट और विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं , परंतु कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा इसके लिए आवाज उठाई जाती रहेगी।
डा सुरेश राम ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अंग्रेजी सरकार की याद आ रही है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है परन्तु केन्द्र और प्रदेश सरकार व्यक्ति की अभिव्यक्ति को कुचलना चाहती है।
बैठक की अध्यक्षता हिरा पांडेय और संचालन अवधेश पाण्डेय ने किया प्रमुख रूप से विजय शंकर पांडेय, हिरा राम, सुनील शर्मा, हामिद अंसारी,जय राम सिंह, सत्या नन्द सिंह रवि शंकर दुबे, लड्डू त्यागी,मन जी राजभर, संदीप पासवान, शैलेश पांडेय,मुनी देव ठाकुर, भरत राम, हर्ष नाथ राजभर, नन्द किशोर वर्मा, अनिल शर्मा,विनय उपाध्याय,हरि शंकर वर्मा, बिन्दु देवी, लिलावती प्रियंका उपाध्याय जैनेन्द्र कुमार पांडेय मिंटू पुर्व प्रत्याशी फेफना विधानसभा आदि लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."