विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर । गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार से विधिवत रूप से कार्य मुक्त होकर पुनः जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र विभाग में पुनः कार्यभार संभालने पर जोधपुर के विभिन्न संगठनों की ओर से आज प्रोफेसर मीना का अभिनंदन किया गया।
प्रोफेसर मीना का, बाबासाहेब डॉ.अंबेडकर तस्वीर भेंटकर, भीम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनन्दन करने वालों में समता सैनिक दल की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती कमला भंवर बुगालिया, प्रदेश सचिव एवं एलआईसी के प्रशासनिक अधिकारी श्री महेन्द्र नागौरी, श्री ओमप्रकाश बौद्ध, ललित जावा, श्रीमती तारा रायपुरिया, अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश महासचिव विश्राम मीणा सेवार्थी, अजाक के प्रदेश सचिव श्री बसंत कुमार रोयल, अखिल भारतीय राज बावरी समाज के नेता श्री शेषाराम भाटी, समाज सेवी श्री बुधाराम मारू, श्री ओम जी सोढ़ा, डॉ. नवीन कुमार, जेएनवीयू के सहायक कुलसचिव श्री रामकिशोर मीना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."