दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
एटा । जिले के थाना जलेसर इलाके में देर रात एक किसान के हाथ-पैर बांधते हुए ज्वलनशील पदार्थ डालकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों को हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद किसान के घर सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से ग्रामीण जहां दहशत में हैं, वहीं उनमें आक्रोश भी है। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना एटा के जलेसर थाना क्षेत्र स्थित हसनगढ़ गांव की है। जहां के रहने वाले 55 वर्षीय किसान की जुम्मन की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने पहले किसान के हाथ-पैर बांधे फिर तेजाब डालकर उसके शरीर को जला दिया गया। इसके बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही किसान के घर लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। किसान के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि तीन-चार लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। उसी रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."