संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड में मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्यों में लगातार मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है। इसी प्रकार का एक मामला प्रकाश में आया है।
मामला है ग्राम पंचायत बलियारी की, जहां तीन योजना में रात में जेसीबी से काम करवाया गया। यदि इस प्रकार मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन का प्रयोग धड़ल्ले से किया जाएगा तो गरीब मजदूर आखिर मजदूरी करने कहाँ जाएंगे। इससे स्पष्ट होता है कि गरीब मजदूरों का हक मारा जा रहा है।
इस संबंध में नवनिर्वाचित प्रखण्ड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने उप विकास आयुक्त को लिखा है। सत्येंद्र पांडेय ने कहा कि मनरेगा जैसी योजना में केवल मजदूर से मजदूरी कराने का प्रावधान है। जबकि यहां मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त गांव निवासी आसपति कुवँर व अंकित दुबे की खेत में बीते रविवार की रात में कूप निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन लगाकर खुदाई किया गया है। जब प्रखण्ड प्रमुख श्री पांडेय ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व बीपीओ से शिकायत करते हुए कहा तो द्वय पदाधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि आपको क्या मतलब है। प्रमुख सत्येंद्र पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने उप विकास आयुक्त से जांच कर कार्यवाई की मांग की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."