Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

निशुल्क चिकित्सा शिविर में समाजसेवियों व डॉक्टरों का हुआ सम्मान 

36 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर द्वारा ऑल सैंट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आई. पी. एस स्कूल , युवा जागृति संगठन, श्री गणेश कॉलोनी क्षेत्रीय विकास समिति, प्रतापेस्वर महादेव सेवा समिति, नरवरपूरी विकास समिति , के द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर तत्कालेश्वर महादेव मंदिर , आईपीएस स्कूल के पास आयोजित हुआ ।

कार्यक्रम संयोजक दौलत त्रिलोकानी ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी जांच व दवाइयां निशुल्क दी गई । 341 लोगों ने इसका फायदा उठाया कार्यक्रम में लव त्रिलोकानी सामाजिक सेवा संस्थान अध्यक्ष समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी, पीके शर्मा निर्देशक आईपीएस स्कूल, अमृत ग्रुप अध्यक्ष राजन सरदार, विष्णु शर्मा अध्यक्ष श्री गणेश कॉलोनी क्षेत्रीय विकास समिति, समाजसेवी गिरधारी कृष्णानी , गिर्राज वशिष्ठ अध्यक्ष प्रताप जलेश्वर मंदिर , समाजसेवीअजय मूलचंदानी , समाजसेवी किशन पूजानी, लादूराम अध्यक्ष नरवरपुरी विकास समिति, शशिकांत शर्मा डायरेक्टर संस्कार पब्लिक स्कूल,पार्षद अनीता जैन,करन अलवानी, भूमि कृपलानी, पदमा हेमनानी अंजना त्रिलोकानी,रिया लोकवानी, धनवंतरी लालवानी,अमरलाल गुरबाणी, पुरुषोत्तम गुलवानी,गोपाल धामानी , सोनू बदलानी,कमलेश कवर,बृज बिहारी , कविता गंगवानी,नितेश , रेखा सैनी ,गोविंद गुप्ता , ज्योति रोचवानी,बंटी जैन , दीपा गुलवानी ,समाज सेवी भोरीलाल शर्मा,नीलम, रामविलास शर्मा,हरि नारायण शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, स्नेह लता जी , महेंद्र शर्मा , सूर्य प्रकाश वशिष्ठ, राजेश जी, अशोक दोई, घनश्याम धामणी, गौरी शंकर, नीलम पारीक,सरोज शर्मा, मनोज यादव, हितेस कुमार लालवानी , विनायक शर्मा, पायल शर्मा, खुशी शर्मा, अनीता शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, कोमल शर्मा, अंजली शर्मा, नर्मदा शर्मा, अमन शर्मा, संतोष गुप्ता , पूनम. महावर, विष्णु वशिष्ठ आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे एवं इन सभी डॉक्टर ने अपनी सेवाएं दी डॉ अंकित टिल्ला, जनरल मेडिकल रोग, डॉ रजत गोयल, जनरल सर्जरी डॉ आरुषि, कान नाक व गला डॉ अभिषेक कलानी स्त्री व प्रसूति रोग डॉ रित्विक हड्डी रोग नर्सिंग से रजनीकांत, नीलम, राजेश जी, हरिओम जी आदि मौजूद रहे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़