Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

वाह मितान वाह – इससे सरल भी कुछ हो सकता है ?

37 पाठकों ने अब तक पढा

 हीरा मोटवानी की रिपोर्ट 

रायगढ़। वाह मितान वाह, क्या त्वरित सेवा है। क्या इससे सरल भी कुछ हो सकता है ? मैं तो कहूंगा कि इस योजना को और भी विस्तार दिया जाए और इसमें बाकी सेवाओं को भी तत्काल शामिल किया जाए इस योजना का लाभ सभी को उठाना चाहिए।

छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री मितान योजना के बारे में राष्ट्रीय सिंधी मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता हीरा मोटवानी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन है।  सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते हुए उन थके हुए कदमों का लिहाज है जो भारत के नागरिक होते हुए भी शासकीय सिस्टम के भ्रष्टाचार और लेट लतीफी से पीड़ित हैं ।

निश्चय ही छत्तीसगढ़ की सरकार इसके लिए प्रशंसा की पात्र है। उन्होंने  कहा कि शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाने में जो श्रम और पैसा बर्बाद होता है वह एक राष्ट्रीय नुकसान है। क्योंकि हमारी आधी से ज्यादा ऊर्जा  इन शासकीय कार्यों को कराने में ही खर्च हो जाती है। व्यक्ति अपने काम धंधे पर फोकस नहीं कर पाता और जिससे उत्पादकता, व्यापार, एवं  व्यक्ति के कीमती समय का नुकसान होता है । 

मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, छत्तीसगढ़ शासन ,रायगढ़ प्रशासन और रायगढ़ जिलाधीश भीम सिंह जी  को इस योजना की सफलता की बधाई देता हूं। मैंने जब इस योजना का लाभ उठाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल किया तो दूसरी ओर से मुझसे विनम्रता से पूछा गया कि मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी होने का प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहता हूं तो उन्होंने मुझे बताया कि मुझे इसे प्राप्त करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? उन्होंने कहा कि जब आपके यह दस्तावेज एकत्रित हो जाएं तो आप फिर से फोन करें हम आपका पंजीयन करेंगे और आपको यहां से एक एसएमएस के द्वारा अपॉइंटमेंट दिया जाएगा। उसी समय पर उस एरिया में सेवारत मितान आपके घर आकर आपसे मुलाकात करेंगे और इन दस्तावेजों को एकत्रित करेंगे।  

मैंने सारे दस्तावेज एकत्रित कर लिए फोन किया ,अपॉइंटमेंट मिला और फिर निर्धारित समय पर ही मितान के रूप में स्थानीय युवक मितान अभि भट्टाचार्य मेरे निवास स्थान पर पहुंचे उनके  सहयोगात्मक व्यवहार ने मुझे प्रभावित किया।  उन्होंने सारे दस्तावेजों को स्कैन किया और छाया प्रति प्राप्त की और मूल दस्तावेजों के साथ मिलान किया और वही बैठे-बैठे उसे सिस्टम पर अपलोड किया और फिर जल्द ही मिलने का कथन करते हुए वहां से विदा हुए। चंद मिनटों  के बाद ही मुझे एक एसएमएस  मिला कि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है और शीघ्र ही उस पर कार्यवाही होगी।  कुछ घंटों में फिर एसएमएस आया कि आपका आवेदन एप्रूव्ड करके भेज दिया गया है। और उसके अगले ही दिन मितान ने फिर घर पर दस्तक दी और निवास प्रमाण पत्र मुझे सौंपा।  इस पूरी सेवा में ना मुझे कहीं जाना पड़ा न किसी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़े केवल 50 रु की छोटी सी धनराशि मुझे फीस के रूप में अदा करनी पड़ी।  क्या इससे सरल भी कुछ  हो सकता है। 

मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करूंगा कि वह इस मितान योजना का लाभ अधिक से अधिक उठायें और इसमें दी गई सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन कर दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर लें। इससे आपका समय भी बचेगा और परेशानी भी नहीं होगी।अंत में इतना ही कहूंगा वाह मितान वाह। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़