Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

“यूपी में का बा..?” अब “नेहा सिंह राठौड़ के ससुराल बा” जी हां नेहा यूपी की बहू बनीं, देखिए वीडियो ?

40 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट 

लखनऊ। यूपी और  बिहार विधानसभा चुनाव में अपने गाने के जरिए प्रशासन और व्यवस्था पर सवाल उठने वाली नेहा सिंह राठौर की शादी हो गई है। नेहा यूपी की बहू बनी हैं। नेहा ने 21 जून को अबेंडकरनगर के रहने वाले हिमांशु सिंह से शादी की है। नेहा और हिमांशु की शादी लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में हुई। शादी सादगी के साथ संपन्न हुई जिससे मीडिया और नेताओं को दूर रखा गया। 

गौरतलब है नेहा सिंह राठौर पहले बिहार और फिर यूपी विधानसभा में तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने बिहार में का बा और फिर यूपी में का बा गाना गाकर धूम मचा दी थी। नेहा ने अपने गानों के जरिए पहले नीतीश कुमार और फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला था। इस दौरान नेहा सिंह राठौर को गाने के जरिए जवाब दिया था मैथिली ठाकुर ने जो खुद एक लोक गायिका हैं। नेहा के का बा के जवाब में मैथिली का ई बा काफी चर्चित हुआ था।

दोनों की सुरीली जुगलबंदी मीडिया में खूब छाई रहती थी। बहरहाल नेहा सिंह राठौर अब यूपी की ही बहू बन गई है। नेहा अपनी शादी में खूबसूरत साड़ी पहने नजर आई। इस दौरान उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शादी में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि नेहा सिंह राठौर अपनी शादी तामझाम से दूर रखना चाहती थी इसलिए शादी लखनऊ में रखी गई।

नेहा सिंह राठौर का जन्म साल 1997 में बिहार में हुआ था। वो कैमूर जिले के जलदहां गांव की रहने वाली है। ‘यूपी में का बा’ से पहले नेहा ने भोजपुरी में कोरोना पर जागरूकता का एक गाना गाया गया था। इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। नेहा भी सोसल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। बता दें कि उन्हें करीब 3 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते है।

नेहा सिंह राठौर ने अपनी स्नातक की पढ़ाई यूपी के कानपुर विश्वविद्यालय से ली हैं। इसके बाद उन्होंने बीएससी में ग्रेजुएशन भी किया। नेहा सिंह राठौर ने अफने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी और बहुत कम वक्त में उन्होंने भोजपुरी दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है। उनका पहला हिट गाना “रोजगर देब का करबा नाटक” है।

यूपी में का बा के इस हिट गाने में कोरोना की विभीषिका का भी जिक्र है। यूपी में का बा गाने में कोरोना का जिक्र करते हुए नेहा ने कहा कि कोरोना वाकई यूपी के लिए काफी खतरनाक साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को उन्होंने काफी करीब से झेला है। उनकी सास की कोरोना से मौत हो गई और उनकी मां कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुई थी कि उनके फेफड़े 65 फीसदी संक्रमित हो गए थे। उन लम्हों को याद करते वक्त भावुक नेहा ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां के साथ वो बुरा वक्त अस्पताल में बिताया। 

नेहा सिंह राठौर ने कहा है कि वो पहले इस देश की नागरिक हैं और यूपी में का बा के कई सारे पार्ट आएंगे जिनमें यूपी की समस्याओं का जिक्र होगा।

उन्होंने कहा कि वो यूट्यूबर से पहले लोक गायक हैं और उन्होंने जनता की कठिनाइयों के जीवन को करीब से देखा है औऱ उनका जिक्र उनके गानों में मिलता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़