Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एक ने कहा, ‘रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गई’ तो जवाब मिला ‘टाइगर इज बैक’,  देखिए वीडियो ? राजनीतिक वाक् युद्ध का

38 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। 23 जून को इस सीट पर वोटिंग होने वाली है। यहां प्रचार करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने इशारों ही इशारों में आजम खान पर तंज कसा है। वहीं आजम खान भी अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए। आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आजम खान बोले- ‘Tiger Is Back’: लोकसभा उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन रामपुर में आजम खान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “टाइजर इज बैक।” इसके बाद वहां मौजूद भीड़ जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। आजम खान ने कहा कि ‘मेरे जेल से वापस आने के बाद रामपुर में परेशानियां कम हुई हैं।’ 

“…तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगा”

सभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा, ‘पीएम, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री  मुकदमों को वापस भले ही न लें, लेकिन वो अपने पद की गरिमा देखते हुए तय करें कि उन्हें क्या करना है। वो पूरे देश से माफी मांगें।’ आजम खान ने कहा कि ‘जेल में मुझ पर जुल्म किए गये। मुझे जख्म दिए गये। अगर सपा प्रत्याशी आसिम हार गए तो यह जख्म नासूर बन जाएग और मैं कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगा।’

सीएम योगी ने बिना नाम लिए बोला हमला: इससे पहले रामपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘कुछ लोगों ने रामपुरी चाकू का जमीन कब्जाने में इस्तेमाल किया। गरीबों का हक मारने में इसका प्रयोग किया जबकि सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है, जमीन हड़पने वालों पर कार्रवाई हो रही है।”

सीएम योगी ने आजम खान का बिना नाम लिए कहा कि ‘रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गई।’ सीएम योगी ने कहा कि ‘ऐसा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है। अन्याय तब नहीं हुआ जब वाल्मीकि समाज के लोगों के घर उजाड़े गये, रामपुर की विरासत को उजाड़ने और रजा लाइब्रेरी के अस्तित्व को नष्ट करने का प्रयास कर रहे थे।  व्यापारियों की जमीनों पर कब्जा, दंगाइयों को सत्ता का संरक्षण देना अन्याय नहीं था उनकी नजर में? सरकार माफिया के खिलाफ कार्रवाई करती है तो अन्याय दिखाई दे रहा है।’

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़