Explore

Search
Close this search box.

Search

7 February 2025 8:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

हौसला बुलंद छात्र जिन्हें अभी और बहुत कुछ करना है

32 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

होनहारों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में अपने मेधा का लोहा मनवाया है। जिले के कुछ छात्र छात्राओं ने मेधा सूची में नाम दर्ज कराकर अपने गांव और जिले का नाम रौशन किया है तो कुछ इस दौर में कम अंकों से पीछे रहकर भी अपने बुलंद हौसलों से आगे सफलता की उच्च श्रेणी में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। आइए ऐसे ही कुछ जुझारू छात्रों से आपको कराते हैं रुबरु-

देवरिया जिला के सूर्यांश तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी ग्राम- धंधवार पोस्ट- रेवली जिला- देवरिया के निवासी हैं। यह सूर्यांश तिवारी बचपन से ही बहुत ही मेधावी छात्र रहे हैं। यह हाई स्कूल में 509 अंक लाकर अपने स्कूल के साथ ही पूरे गांव का नाम रोशन किया सबसे अधिक अपने बाबा का आशीर्वाद और योगदान मान रहा है।

निखिल ठाकुर पुत्र तिलेश्वर ठाकुर ग्राम-नेनुआ पो०- बगहा (देवरिया), इनके पिता जी मूल रूप से किसान हैं। हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 494 अंक लाकर स्कूल के साथ ही अपने गांव का नाम रोशन किए। यह अपने माता-पिता का योगदान मान रहे हैं।

विनय कुशवाहा पुत्र हृदयानंद कुशवाहा सोहनपुर बाजार देवरिया के निवासी है। यह हाई स्कूल के बोर्ड परीक्षा में 483 अंक प्राप्त किए और यह अपना योगदान अपने पूरे परिवार को देते हैं।

उत्कर्ष मिश्रा पुत्र बृजेश मिश्रा ग्राम पोस्ट- पिपरा रामधर के निवासी हैं। या दसवीं के बोर्ड परीक्षा में 478 नंबर प्राप्त किए। यह अपना योगदान अपनी बड़ी बहनों को दे रहे हैं।

समाचार दर्पण 24” इन सभी छात्रों को शुभकामना और उज्जवल भविष्य का कामना करता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़