नौशाद अली की रिपोर्ट
बलरामपुर, रेहरा बाजार। पिता मजदूरी करते हैं तथा मां परिषदीय विद्यालय में रसोईया हैं और बेटी 10वीं की परीक्षा में जिला टॉप करके यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा कभी संसाधनों की मोहताज नहीं होती।
गांव के प्राइमरी तथा जूनियर हाईस्कूल से पढ़ाई करके कुमकुम देवी ने क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजौरा में वर्ष 2020 में कक्षा नौ में प्रवेश लिया। दिन-रात कड़ी मेहनत तथा माता-पिता व गुरुजनों के सहयोग से कुमकुम ने वर्ष 2022 में हाईस्कूल की परीक्षा में 93.63 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
कुमकुम की इस सफलता से परिजन व गुरुजन के साथ-साथ गांव के लोग भी खुशी से झूम उठे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि बेटी ने ये मुकाम हासिल कर गांव को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कराई है। प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान विजय राम यादव ने बताया कि कुमकुम की आगे की पढ़ाई का खर्च वह स्वयं वहन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बेटी का सपना पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कुमकुम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों के साथ-साथ गांव के प्रधान प्रतिनिधि विजय राम यादव को दिया है। कुमकुम ने बताया कि उनका सपना है कि वह डॉक्टर बनकर दीन-दुखियों की सेवा करें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."