Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

“कमाल के एक्टर हैं, आशीर्वाद भी कैमरे के सामने लेते हैं…” पढ़िए बालीवुड अभिनेता के इस बयान का लोगों ने क्या क्या दिया जवाब ?

22 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान अक्सर ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा, आरएसएस और योगी आदित्यनाथ को घेरने की कोशिश करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को अपनी मां से उनके जन्मदिन के मौके और आयु 100 साल पूरे होने पर मिले। मुलाकात की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रहे हैं। इसी पर कमाल आर खान ने इशारों-ही इशारों में तंज कसा है। 

कमाल आर खान एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “कमाल के अभिनेता हैं। मां का आशीर्वाद भी कैमरा के सामने लेते हैं। सभी अपनी मां से प्यार करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। तो इसमें नया क्या है? मतलब अपनी मां का आशीर्वाद लेना भी जनता पर एहसान है? हद है इस आदमी की।”

हालांकि कमाल आर. खान (KRK) ने कहीं भी पीएम मोदी का जिक्र तो नहीं किया लेकिन लोग इसे पीएम मोदी से जोड़ते नजर आए। KRK के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

ललित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर वो इंसान पीएम हैं तो क्या हुआ? अगर किसी की मां 100 साल की होगी तो वो खुद चाहेगा कि वो खुशी सबको बताए। वो पीएम है तो क्या वो आपकी भावनाएं शेयर नहीं कर सकते?’

आशीष उपाध्याय ने लिखा कि वो कैमरा के सामने मां की दुआएं इसलिए ले रहे हैं कि तुम जैसे लोग भी अपनी मां, भारत मां की इज्जत करना सीख जाओ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कमाल का पेट्रोल भरा है तुम्हारे सीने में, हर वक्त जलते ही रहते हो।’ शिवांगी शर्मा ने लिखा कि ‘KRK तुमसे कोई तुम्हारी राय मांग रहा है क्या?’

मानसी गुप्ता ने लिखा कि ‘तुम लोग मदर्स डे पर मां की फोटो डालकर क्यों विश करते हो? इसका मतलब तुमलोग भी शोऑफ करते हो? ढोंग करने वाले लोगों को सब ढोंग ही लगता है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अगर थोड़ी एक्टिंग सीख लेते तो तुम्हारा भी करियर कुछ बन गया होता।’

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़