Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

“अग्निपथ” बवाल मे अपनी जली कार देखकर देखिए वीडियो ?, फफकते हुए इस युवक ने क्या कहा…

54 पाठकों ने अब तक पढा

प्रशांत झा की रिपोर्ट

पटना। अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई हैं। युवाओं की मांग है कि सेना में 4 साल की जगह पूरानी व्यवस्था से भर्ती की जाए। बता दें कि उग्र विरोध प्रदर्शन के दौरान बिहार के छपरा, पटना, लखीसराय, जहानाबाद समेत 19 जिलों में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई। सरकारी संपत्ति के अलावा निजी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी जली हुई कार को देखकर रो रहा है। साथ ही वो कह रहा है कि आखिर यह कैसा इंसाफ है। अगर मोदी जी और नीतीश से किसी को दिक्कत है तो वहां जाये। शख्स ने रोते हुए कहा कि बहुत मुश्किल से आदमी गाड़ी ले पाता है।

वीडियो में शख्स रोते हुए अपनी गाड़ी दिखाकर कह रहा है, “यह जिसने भी जलाई है, वह भी स्टूडेंट है। उसको नौकरी चाहिए थी। कम से कम उसे यह नहीं करना चाहिए था कि किसी अनजान आदमी की गाड़ी जला दे। बहुत मुश्किल से आदमी गाड़ी लेता है।” वहीं पुलिस वालों पर बरसते हुए शख्स ने कहा कि अभी इतनी तादाद में पुलिस वाले खड़े हैं लेकिन जब गाड़ी जलाई जा रही थी तब कहां थे?

शख्स ने रोते हुए कहा, “किसी ने भी गाड़ी जलाई हो, वो आए मेरे सामने और बोले कि यही इंसाफ है क्या? इससे उसे नौकरी मिल जाएगी क्या?” शख्स ने कहा, “अरे मोदीजी से दिक्कत है, नीतीश से दिक्कत है तो वहां जाइए न!”

बता दें कि अग्निपथ योजना का विरोध सबसे अधिक बिहार में देखने को मिल रहा है। राज्य में भाजपा नेताओं को लेकर भी प्रदर्शनकारियों में रोष देखा जा रहा है। ऐसे में शनिवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत भाजपा के 10 नेताओं और विधायकों को सुरक्षा बढ़ा दी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार में भाजपा ऑफिस में आग लगा दी गई थी। इसके अलावा डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर भी हमला किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़