Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘किताबें, फर्नीचर और मुर्गी क्यों ? अगर मुकदमा कराना ही था तो कुतुबमीनार और ताजमहल चोरी का कराते’ तिलमिलाए आज़म खान

33 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मेरे खिलाफ सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं। कहा कि अगर मुकदमा कराना ही था तो कुतुबमीनार और ताजमहल चोरी का कराते।

दरअसल, जहां एक तरफ पूरे भारत में अग्निपथ योजना को लेकर के लोग सड़कों पर उतर चुके हैं और उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में आजम खांन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों के बाद अब युवाओं को ठगने जा रही है।

आजम खान ने कहा कि रामपुर या आजमगढ़ में चुनाव जीतने से हुकमत तो नही बदलने वाली है। लेकिन हमें अपने अस्तित्व की रक्षा करनी है।

भीषण धूप और गर्मी के बीच जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने अपने करीब 50 मिनट के संबोधन में जहां अपना दर्द बया किया। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे।

शनिवार को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान आजमगढ़ उपचुनाव में प्रचार पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नसीरपुर और मुबारकपुर में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि किताबें, फर्नीचर और मुर्गी चोरी ही नहीं, डकैती की धाराएं भी हमारे ऊपर लगाई गई हैं। सूबे और आपकी बेहतरी के लिए हमने और हमारे अपनों ने क्या-क्या नहीं सहा। अगर मुकदमा कराना ही था तो कुतुबमीनार और ताजमहल चोरी का कराते।

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि भाजपा ने मुल्क को आग के हवाले कर दिया है। देश में घृणा का माहौल है। लोग एक-दूसरे के घर और मुहल्लों में जाने से डर रहे हैं। बस और ट्रेन की यात्रा करने से घबरा रहे हैं। वर्तमान समय में जो हालात हैं। वह आप लोगों के सामने हैं।

अपनी व्यथा जनता को सुनाते हुए आजम ने कहा कि मैं 27 महीने जेल में रहा। मुझे एक कोठरी में बंद किया गया था। बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था। मेरे स्थान पर कोई दूसरा होता तो आत्महत्या कर लेता, लेकिन मैं धैर्य से सारे जुल्म सहता रहा।

आजम खान ने कहा कि जिस देश का बादशाह झूठ बोल रहा हो, उससे कैसी उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि देश का मुखिया आठ वर्षों से जनता को गुमराह किया है। मैं आप लोगों से कुछ अलग से मांगने नहीं आया हूं। इस चुनाव नतीजे से न कोई सरकार बनने वाली है, न गिरने वाली है, लेकिन इतना जरूर है कि सपा का उम्मीदवार जीतने के बाद रामपुर में चले बुलडोजर का हिसाब अवश्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे आजमगढ़ न आने का मैसेज दिया था। मेरा यहां आना उनके लिए भी एक मैसेज है।

23 जून को मतदान होना है

ज्ञात हो कि लोकसभा उपचुनाव ज्यों-ज्यों करीब आ रहा है, उतने ही जोर-शोर से प्रचार प्रसार में प्रत्याशी जी जान से लगे हुए हैं। जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी पूरा जोर लगाए हुए हैं। एक तरफ जहां उनके द्वारा मतदाताओं के घर-घर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, उनके द्वारा भगवान के दरबार में मत्था टेककर जीतकर की दुआ भी मांगी जा रही है। 

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार नजर आ रहे हैं। बसपा, सपा और भाजपा प्रत्याशी जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाए हुए हैं। सपा और भाजपा के दिग्गज नेता जहां कई दिनों से जिले में अपना डेरा जमा चुके हैं। वहीं, बसपा के भी दिग्गज नेताओं का आना शुरू हो गया है। 23 जून को मतदान होना है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़