विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर। अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. उदितराज और राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. ओम सुधा के नेतृत्व में दिनांक 18 & 19.06.2022 स्थान काॅस्टीटयूशन क्लब, नई दिल्ली में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया है।
सम्मेलन में निजीकरण बंद करने, आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डालने, न्यायपालिका में आरक्षण लागू करने, ई.वी.एम. की बजाय बैलेट से चुनाव करवाने, दलित उत्पीडन पर एक्ट्रोसिटी एक्ट प्रभावी रूप से लागू करने, निजी क्षेत्र में आरक्षण देने, लेटरल एन्ट्री बंद करने, जातिगत जनगणना के आंकडे सार्वजनिक प्रकाशन करने, जातिगत आंकडो के अनुसार हिस्सेदारी बढाकर देने, पदोन्नति में आरक्षण देने जैसे ज्वलंत मुदौ पर केन्द्र सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग एंव दबाव बनाने के लिए ब्लाॅक, पंचायत, जिला स्तर से जोधपुर सहित पूरे राजस्थान से महेन्द्र नागोरी, प्रदेश महासचिव, वल्लभ लखेश्री, जिलाध्यक्ष, शांति चौहान, महिला विंग जिलाध्यक्ष, ओमप्रकाश मेघवाल, जोधपुर शहर उतर,अध्यक्ष, विनय आर्य, किरण आर्य, दुर्गाराम बिरठ, प्रतीक लखेश्री इत्यादी परिसंघ कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारीगण 17.06.2022, शुक्रवार को ट्रेनों, बसों एंव कारों से बडी तादाद में रवाना होकर नई दिल्ली पहुंचे ।
परिसंघ के आह्वान पर प्रत्येक अम्बेडकरवादी पूरे जोश खरोस और दृढ संकल्प के साथ आर पार की लड़ाई में कमर कसकर तैयार है । इतिहास कुर्बानी देने वालों के जज्बे और जुनून से बनता है । हर भीम सैनिक 02 अप्रैल 2018 की तरह नया अध्याय लिखने को फौलादी हौसलों के साथ राजधानी नई दिल्ली कूच किया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."