Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 5:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

पेड़ से गिरकर 39 वर्षीय ट्रक चालक की मौत ; आम तोड़ने चढ़ा था पेड़ पर

26 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा में पेड़ से गिरकर स्व. व्यास महतो का 39 वर्षीय बेटे ट्रक चालक हंसराज वर्मा की मौत हो गई। शनिवार को हसपुरा ब्लॉक स्थित काजी बिगहा पेट्रोल पंप के सामने एक बागीचे में यह घटना घटी।

हंसराज वर्मा अपने बागीचे से आम तोड़ने पेड़ पर चढ़े थे। उसी समय आम का डाली टूट गया और वह नीचे गिरकर बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया। परन्तु डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनके सर में काफी चोट लग गई थी।

मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उसके मां गायत्री देवी, बेटी सोनी कुमार, बेटा दीपू और दीपक दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस को सूचना मिली तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा परन्तु परिजन पोस्टमार्टम से इंकार कर रहे थे। लोगों ने समझाया तब पुलिस को शव ले जाने दिया।

ट्रक चालक अपने भतीजी के शादी में आया था। एक-दो दिन में वह जाने वाला ही था। मिली जानकारी के अनुसार एक साल पूर्व उसके पत्नी का निधन हो गया था। ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। मां के साथ तीन बच्चे की जिम्मेवारी इसी के कंधे पर था। अचानक घर में दुखों का पहाड़ टूट गया। घर में कोई कमाने वाला नही रहा। तीनों बच्चों का भविष्य अधर लटक गया। अरविंद कुमार वर्मा, शंभू शरण सत्यार्थी सहित ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़