Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लगाया आरोप

46 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी के साथ मलिक यादव की रिपोर्ट

जालौन। मामला जनपद जिला जालौन के तहसील परगना कालपी में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गयादीन गौतम अहिरवार एडवोकेट एवं अजय कुमार श्रीवास्तव महामंत्री तहसील कालपी परिसर में उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार के भ्रष्टाचार से क्षुब्ध होकर दिनांक 17/06/2022से दिनांक 24/06/2022 तक आमरण अनशन पर बैठेंगे।

उत्तर प्रदेश मे चल रही योगी सरकार में राजस्व विभाग में चल रही घूसखोरी चरम पर पहुंच गई। खुलेआम अधिकारी राजस्व विभाग के मनमानी करते नजर आते हैं जिससे आम जनमानस का निजी कार्य संभव नहीं हो पाता, इसलिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गयादीन अहिरवार अध्यक्ष एवं अजय कुमार श्रीवास्तव महामंत्री एडवोकेट सभी अधिवक्ता गणों के साथ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आमरण अनशन पर धरने पर बैठ गए।

अधिवक्ता गणों की मांग है कि तहसील कालपी में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु मौके पर उप जिला अधिकारी तथा तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अध्यक्ष गयादीन अहिरवार एडवोकेट ने बताया गया कि कालपी तहसील में किसी भी प्रकार का कार्य सुचारू रूप से नहीं किया जाता है। अवैध कार्यों में संलिप्त तहसील प्रशासन के अधिकारी अपनी मनमानी के चलते पीड़ितों की समस्याओं का समाधान नहीं होता जिससे कालपी तहसील प्रशासन से आम जनमानस एवं अधिवक्ताओं ने अपनी नाराजगी दर्ज कराते हुए आमरण अनशन जारी रखा है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़