दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी विषय पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल ने बुलंदशहर के कार्यक्रम के दौरान कहा कि हिंदू धर्म पर टिप्पणी करने वालों का गला उड़ा दिया जाए।
बीजेपी नेत्री का बयान : एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनीता दयाल ने कहा कि, ‘मैं दो दिन पहले एक वीडियो देख रही थी. जिसमें एक मोमडंन नेता शायद कश्मीर के थे, जिस भाषा में वो बोल रहे थे कि पता नहीं कितने-कितने भगवान होते हैं। हिंदुओ में कोई राम है, कोई लक्ष्मी है, कोई वैभव लक्ष्मी आ गई और कोई गणेश….. जितनी भी इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। देखकर खून खौलता है, लगता है… इसकी गर्दन को उड़ा दिया जाये।’
हिंदुओं की नहीं है ऐसी संस्कृति : अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यह हिन्दू समाज है कितने आक्रमण हुए हमारे देश पर किन्तु हमारी संस्कृति वहीं हैं। देश और प्रदेश में कितनी ही सरकार रही, इनको सबने विशेष दर्जा दिया। ओरों की तरह आम नागरिक नहीं समझा। किसी भी धर्म के लिए गलत बोलना गलत है। अगर नूपुर ने कुछ बोल दिया तो उस पर मुस्लिम राष्ट्र खड़े हो गए और पत्थरबाजी और रैली निकलने लगी। लेकिन हिंदू समाज शांति के साथ कानून का रास्ता अपनाता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."