Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 5:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

बाल संस्कार शिविर समापन समारोह, महाराजा दाहिर सेन बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि 

47 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। पूज्य सिंधी पंचायत समिति व भारतीय सिंधु सभा दादी का फाटक द्वारा आयोजित 15 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन समारोह विधि विधान से भगवान श्री झूले लाल साई ,भारत माता ,शहीद हेमू कालानी ,सिंध के महाराजा दाहिर सेन को पुष्प माला पुष्पांजलि दीप प्रज्वलित कर जयकारों के साथ, बच्चो द्वारा सांस्कृतिक भजन सिंधी गीतो की मधुर स्वर लहरियों के साथ नाच गाकर , अध्यापिकाओं अथितियो को बच्चो को सहयोगी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हीरा लाल तोलानी भारतीय सिंधु सभा संभाग प्रभारी ,जयकिशन सोनी सेंट्रल पंचायत सचिव , पेप सिंह संचालक जगदंबा स्कूल ,पंचायत अध्यक्ष नानक राम थावानी ,सर्व सिंधी समाज प्रेदाध्यक्ष C N नंदवाणी महिला मंडल अध्यक्ष दिव्या दरयानी मंचासिन रहे।

हीरा लाल तोलानी व दिलीप भूरानी ने महाराजा दाहिर सेन बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर जीवन परिचय व संघर्षपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डाला।

भूमि कृपलानी दिलीप भूरानी ने मंच संचालन किया,बाल संस्कार शिविर प्रभारी धर्म दास लखवानी भाऊ खेमचंद टेकचंदानी विक्की सुखलानी वासदेव रुपानी धर्म दास नाजवानी परशोत्तम नाज़वानी प्रदीप ख्यालानी गोपाल दास लखवानी अशोक वासवानी कन्हैया लाल रामचंदानी कोमल कविता गंगवानी धनवंती लालवानी पायल सुखलानी सहित पधाधिकारियो ने उत्साहपूर्वक सेवाकार्य कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।

समापन पर पंचायत अध्यक्ष नानक राम थावानी ने पधारे हुवे अतिथियों पदाधिकारियों व पंचायत सदस्यों बच्चो व अध्यापिकाओं सहित समस्त सहयोगियों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़