चुन्नी लाल प्रधान की रिपोर्ट
गोण्डा । अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया है,जल्द ही बताएंगे तारीख।
ठाकुर नीरज सिंह ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम गोंडा को चेतावनी देते हुए कहा है कि, बिजली विभाग गोण्डा कान खोलकर सुन लो,आप जो इस भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई एकदम ठप्प कर दिए हैं इसको तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कीजिये अन्यथा आपको गम्भीर परिणाम भुगतना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा कि, बिजली विभाग गोण्डा के अधिकारियों अगर इसी प्रकार से आप बिजली कटौती करते रहोगे तो अवधकेसरी सेना जल्द ही तुम्हारे ऑफिस का घेराव करेगी । फिर तुम्हारे एक एक अधिकारी पर उचित करवाई भी की जाएगी तुम्हारी ये मनमानी अवधकेसरी सेना नही चलने देगी ।
इसके साथ साथ ऊर्जा मंत्री को रडार पर लेटे हुए सीधी चेतावनी दी है कि माननीय ऊर्जा मंत्री अगर बिजली सप्लाई दुरुस्त नही हुई तो अवधकेसरी सेना आंदोलन करेगी जिसका गम्भीर परिणाम होगा । अगर सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन की तारीख का जल्द ही एलान किया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."