कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
कन्नौज, दहेज में एक लाख नकद व भैंस नहीं मिली तो पति ने तीन तलाक बोलकर सात माह की गर्भवती पत्नी से रिश्ता तोड़ लिया। पत्नी के साथ दो बच्चों को भी घर से निकाल दिया। इससे महिला ने पति समेत आठ ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के सतौरा गांव निवासी अंजुम बेगम पुत्री नसीम ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व गांव के ही सदरुल के साथ शादी हो गई थी। इससे आठ वर्षीय नेहा पुत्री व चार वर्षीय पुत्र नजरुल है और अब सात माह से गर्भवती भी है। ससुराल में कई दिनों से लोग दहेज में एक लाख नकद व एक भैंस की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने आठ जून को घर से मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पति ने तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया। बेघर करते समय ससुराल वालों ने दोनों बच्चों को भी निकाल दिया। अब अपने मायके में रहकर गुजारा कर रही हैं।
कई बार समझाैता की कोशिश की गई, लेकिन ससुराल वाले नहीं माने। इससे पीड़ित ने पति सदरुल, ससुर अख्तर, सास नूरजहां, जेठ नजमुल, शमशुल, बदरुल, जेठानी फरजाना, इरफाना पर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही और दोषी पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."