विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के पचरुखिया-खुदवां रोड में सोनहथु गांव के समीप एक बाइक दुर्घटना हो गई। इसमें खुदवां थाना के मेघपुर गांव के बैजनाथ पासवान का 18 वर्षीय बेटे विशाल कुमार की मौत हो गई। जबकि इसी गांव के नवरतन पासवान और अंकित पासवान दोनों घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाइक से पचरुखिया बाजार जा रहे थे। सोनहथु गांव के समीप अचानक बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। तीनों उसी जगह घायल हो गए। सड़क पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए पचरुखिया बाजार ले जाया गया। परन्तु विशाल कुमार रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर जाकर घटना का जायजा लिया और खुदवां थाना को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."