Explore

Search
Close this search box.

Search

17 March 2025 11:35 pm

ट्रेन की चपेट मे आने से नवयुवक की मौत ; ट्रैक पर मिला क्षत विक्षत शव

58 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम आउटर सिग्नल के बाहर ग्राम मक्खनपट्टी नहर पूल के पास एक अज्ञात लगभग 25 वर्षीय नवयुवक की क्षत विक्षत शव रेलवे लाईन के किनारे मिला।

मृतक के शव की जानकारी सुबह किसी ग्रामीणों द्वारा देखने पर हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर आजमगढ़ रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करने आउटर सिग्नल से बाहर पाये जाने पर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द करने के लिए घण्टो प्रतिक्षा करती रही। सूचना के लगभग दो घंण्टे बाद निजामाबाद थाना के उपनिरीक्षक शमसाद अली अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव के शिनाख्त मे जुट गये ।

मृतक का दाहिना हाथ व पैर कटा हुआ पाया गया तथा मृतक पिंक कलर के पैंट तथा महरुम कलर का शर्ट पहना हुआ था तथा हाथ में नीले व पीले रंग का धागा बांधा हुआ था।

जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर (19054 ) मुजफ्फरपुर से सूरत जाने वाली ट्रेन से यह दुर्घटना हुई। काफी खोजबीन के बाद जब मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया।

इस क्षेत्र मे अधिकतर ऐसी घटना होने से ग्रामीणों ने घटनास्थल के आसपास के गांवों मे अबैध रूप से बेचे जा रहे नशीली वस्तुओं को जिम्मेदार ठहराया है। खबर लिखे जाने तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."