Explore

Search
Close this search box.

Search

6 January 2025 4:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

टैक्सी स्टैंड का ठेका उठ रहा है लाखों में और सुविधाएं ख़ाक के बराबर भी नहीं, पढ़िए इस खास खबर को

31 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर। टैक्सी स्टैंड पर सुविधाएं न होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। न तो शौचालय की व्यवस्था है और ना ही भीषण गर्मी या बारिश से बचने हेतु कोई टिन शेड ही बना हुआ है। आलम यह है कि यात्रियों को कड़ी धूप व बारिश में खड़े होकर टैक्सी व बस का इंतजार करना पड़ता है। नपाप उतरौला टैक्सी स्टैंड का ठेका 41 लाख रुपये में दिया गया, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हैरानी की बात यह है कि टैक्सी स्टैंडों पर वाहनचालकों से धड़ल्ले से अवैध वसूली की जा रही है, लेकिन प्रशासन सब कुछ जानकर भी अनजान है।

नगर पालिका परिषद ने विभिन्न मार्गों के लिए छह टैक्सी स्टैंड स्थल निर्धारित कर रखे हैं। गोंडा मार्ग, डुमरियागंज मार्ग, बलरामपुर मार्ग, मनकापुर मार्ग समेत अन्य मार्गों से आने-जाने वाले वाहनों से दिन-रात वसूली का खेल किया जा रहा है। फक्कड़दास चौराहा, मनकापुर मार्ग स्थित धुसवा स्टैंड, पचपेड़वा तिराहा, डुमरियागंज स्टैंड, मनकापुर बस स्टैंड व तुलसीपुर मार्ग पर स्टैंड निर्धारित हैं। इन सभी स्थानों पर टिन शेड, बेंच, शौचालय व पेयजल समेत अन्य सुविधाओं का पूरी तरह अभाव है। खास बात यह है कि टैक्सी स्टैंडों पर लगे शुल्क के बोर्ड महज दिखावा हैं।

नगर पालिका उतरौला के टैक्सी स्टैंड के लिए लाखों रुपये में नीलामी हुई, लेकिन यात्री सुविधाओं की जांच करना जिम्मेदारों ने मुनासिब नहीं समझा। यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, टिन शेड, पेयजल व्यवस्था व शौचालय तक नहीं हैं। 

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवधेश वर्मा का कहना है कि टैक्सी स्टैंड पर सुविधाएं न होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसके लिए आसाम रोड चौराहा पर यात्रियों के लिए नेडा से निर्मित शौचालय का उपयोग करने को कहा गया है। बरदही बाजार पर कोई शौचालय नहीं है। हाटन रोड चौराहा स्टैंड पर रुकने वाले यात्री बस स्टैंड के शौचालय का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि इसका उन्हें शुल्क अदा करना होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़