Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर एवं समाजसेवी व डॉक्टरों का सम्मान समारोह संपन्न

32 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। लव त्रिलोकानी सामाजिक सेवा संस्थान, युवा जागृति संगठन, अमृत ग्रुप,एव महात्मा गांधी हॉस्पिटल, पूज्य सिंधी पंचायत डिफेंस कॉलोनी, श्रीचंद्र नगर, गुर्जर घाटी की ओर से आमेर रोड स्थित आत्रेय पब्लिक स्कूल मे निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर, समाजसेवियों व डॉक्टरों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम संयोजक दौलत त्रिलोकानी ने बताया कि शिविर में दवाइयां, ब्लड प्रेशर ,ब्लड शुगर ,ई सी जी की जांच निशुल्क की गई शिविर में 325 लोगों ने लाभ उठाया,कार्यक्रम में समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी, राजन सरदार ,गिरधारी कृष्णानी ,अजय मूलचंदानी, कुंदनलाल पठानी , संजीव आत्रेय,किशन पुजानी, तरुण गुप्ता,दीपक टेहलानी, करन अलवानी, रमेश हरपलानी, पार्षद भूपेंद्र मीणा, रमेश रामरख्यानी, रामअवतार वशिष्ठ, प्रदीप कुमार सोनी, मुकेश कुमार मीणा,महिला अध्यक्ष भूमि कृपलानी,अंजना त्रिलोकानी, पदमा हेमनानी, रिया लोकवानी, सोनिया रामरखयानी, अमरलाल गुरबाणी, पुरुषोत्तम गुलवानी, डॉक्टर टीम से डॉ कोमल गिरधर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष दुबे, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरुषि, जनरल सर्जरी विभाग डॉक्टर पूजा अग्रवाल , प्रसूति व स्त्री रोग विभाग डॉ हर्ष पटेल, शिशु एवं बाल रोग विभाग डॉ शालू, आदि डॉक्टरों ने निशुल्क सेवाएं दी कार्यक्रम में लेखराज बेनीवाल, धर्मेंद्र त्रिलोकानी , हरीश कार्यया , पप्पू शर्मा, प्रदीप कोडमलानी,राम सिंह, कमलेश, राजेश पुरबिया, हरिओम शर्मा, रेखा सैनी, पूजा मोटवानी ,नैना शर्मा, सिमरन गिरी, राधा देवी, मीना लालवानी, लक्ष्मी पंजवानी, राधा भूलचंदानी, राजेश नंदवानी, सोनू बदलानी, मनीषा तुलसानी ,हरीश गंगवानी, गुड्डू यदुवंशी, उत्तम सिंह, राहुल लोकवानी, तिलक राज लोकवाणी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़