पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट
इंदौर। दो घरों में मोबाइल पर गेम खेल रहीं बेटियों को परिजन ने थोड़ा डांटकर मोबाइल छीन लिए तो दोनों ने फांसी लगा ली। एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर है। परिजन सदमे में हैं। कह रहे हैं कि क्या बच्चियों से मोबाइल भी न लें।
चंदन नगर थाने के ASI गोपाल सिंह के अनुसार, स्कीम नंबर 71 डी सेक्टर निवासी 19 साल की सारा परवीन उर्फ नवीला पिता मोहम्मद रिजवान खोखर ने शनिवार सुबह घर में फांसी लगा ली। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी अकसर मोबाइल पर गेम खेलती थी। घटना के कुछ देर पहले भी वह मेरे मोबाइल पर गेम खेल रही थी। मोबाइल छीनकर उसे डांटा था। गुस्सा होकर परवीन ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली।
जान बच गई, लेकिन डर पैदा कर दिया
बालदा कॉलोनी की 17 वर्षीय युवती ने भी शुक्रवार रात फांसी लगा ली। उसे एमवाय में भर्ती कराया गया है। परिजन ने पुलिस को बताया कि बच्ची अकसर मोबाइल पर गेम खेलती थी। शुक्रवार को भी मोबाइल छीनकर डांट दिया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."