Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

सामूहिक विवाह में आया दूल्हा बहाने से हो गया फरार, अब समाज कल्याण विभाग उसे खोज रहा है, पढ़िए क्यों ?

67 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

कन्नौज,  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादी के मंडप से दूल्हा पानी पीने के बहाने भाग गया। काफी तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चला। लड़की के घर वालों ने बताया कि दूल्हा दहेज में बुलेट मोटर साइकिल की मांग कर रहा था। मां की शिकायत पर समाज कल्याण विभाग युवक की तलाश कर रहा हैं।

शुक्रवार को शहर के निकट ग्राम शरीफापुर में एक निजी गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चयनित 144 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा था। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी आए थे। जब विवाह की रस्म शुरू होने वालीं थीं। उसी दौरान एक मंडप से दूल्हा पानी पीने की बात कहकर चला गया, जबकि दुल्हन मंडप में ही बैठी रही। काफी देर तक दूल्हा वापस नहीं आया तो स्वजन ने खोजबीन की। वहां न तो दूल्हा मिला और न ही उसके स्वजन।

गुगरापुर ब्लाक के एक गांव निवासी लड़की की मां ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी मैनपुरी जिले के एक गांव निवासी युवक से तय की थी। दूल्हा दहेज में बुलेट मोटर साइकिल की मांग कर रहा था। जब उन्होंने गरीबी का हवाला देकर असमर्थता प्रकट की तो वह मंडप से पानी पीने के बहाने भाग गया। लड़की की मां व ताऊ ने समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार सिंह से शिकायत की है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। उसके स्वजन से बात की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़