विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर। बाबु लक्ष्मण सिंह गहलोत सभागार जोधपुर में अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ का अधिवेशन श्री महेन्द्र नागोरी, प्रदेश महासचिव की अध्यक्षता, श्री चम्पालाल घारू, संभागाध्यक्ष, और श्री वल्लभ लखेश्री, जिलाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में सफलतापूर्वक सम्पन हुआ।
सर्वप्रथम भारत रत्न बाबासाहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजली कर महेन्द्र नागोरी, प्रदेश महासचिव, चम्पालाल घारू, संभागाध्यक्ष, वल्लभ लखेश्री, जिलाध्यक्ष, चेतनप्रकाश नवल,वरिष्ठ शिक्षाविद, सम्पत चौहान, संयोजक, जगदीश मालवीय, सरंक्षक, सुरेश खटनावलिया, संभाग महासचिव, वरिष्ठ पत्रकार, शांति चौहान, महिला विंग जिलाध्यक्ष, संतोष जयपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, घनश्याम नवल, महासचिव, ओमप्रकाश मेघवाल, जोधपुर उतर, विरेन्द्र हरखानी, नेमीचंद आर्य, किरण आर्य, विनय आर्य, रविन्द्र सिंदल, अम्बालाल जैदिया ने श्रद्धासुमन अर्पित कर अपना उदबोधन दिया ।
इस मौके पर विभिन्न कार्यकारिणी गठन में महिला विंग की शांति चौहान, अध्यक्ष, संतोष जयपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, किरण आर्य, उपाध्यक्ष, पुष्पलता आसेरी, सभाध्यक्ष, लीला गांधी, संगठन सचिव, सुनिता चौहान, सहसचिव, संतोष रोलन,संगठन सम्पर्क, जोधपुर उतर का ओमप्रकाश मेघवाल, अध्यक्ष, गुलशन जावा, सचिव, कांतिलाल नागौरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विरेन्द्र हरखानी, मीडिया प्रभारी,विनय आर्य, संगठन सचिव, बिलाडा ब्लाॅक का बाबुलाल कटारिया,अध्यक्ष, रमेश गर्ग, सभाध्यक्ष, माधाराम मेघवाल, महासचिव, मंडोर ब्लाॅक का घनश्याम खीची,सरंक्षक, जगदीश प्रसाद भील, सभाध्यक्ष, छंवरलाल सांगेला, अध्यक्ष, पुखराज मेघवाल, संयोजक, लुणी ब्लाॅक का राकेश जावा, अध्यक्ष, जगदीश जोड,सभाध्यक्ष, जितेन्द्र जीनगर, सहसंयोजक, प्रकाश हंस कोषाध्यक्ष की कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस मौके पर सभी पदाधिकारीगण को माल्यार्पण , नियुक्ति पत्र एंव मीठा मुंह करा पद की गोपनीयता एंव गरिमा की शपथ दिलाई गई ।
डाॅ उदितराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव डाॅ. ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव के निर्देशानुसार प्रस्तावित दो दिवसीय सेमिनार 18 &19 जुन 2022 को आरक्षण बचाओ, निजीकरण बंद करों, आरक्षण को संविधान की 9 वीं अनुसूची में डालने, दलित उत्पीडन पर प्रभावी कार्रवाई करने, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागु करने जैसे मुददौ पर अधिक से अधिक संख्या में काॅस्टीटयूशन क्लब, नई दिल्ली चलने का सभी ने संकल्प लिया । अम्बेडकर भवन, नई दिल्ली में सभी के ठहरने एंव भोजन की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री वल्लभ लखेश्री और चम्पालाल घारू ने किया । सभी को अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए महेन्द्र नागोरी, प्रदेश महासचिव ने आभार व्यक्त साधुवाद दिया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."