Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

14 जून से लेकर 21 जून तक आठ दिवसीय योग शिविर के आयोजन को लेकर तैयारी बैठक

11 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। शनिवार को क्षत्रिय आयुर्वेदिक/आयुर्वेदिक अधिकारी देवरिया कार्यालय में 14 जून से लेकर 21 जून तक आठ दिवसीय योग शिविर के आयोजन को लेकर तैयारी बैठक जिला पंचायत परिसर देवरिया मैं आयोजित की गई।

बैठक में आठ दिवसीय योग शिविर जो अमृत योग महोत्सव के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में आयोजित होनेहैं। इसको लेकर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/ यूनानी अधिकारी डॉ डीके चौरसिया ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में योग के महत्व पर बल देते हुए कहा गया कि वसुधा ही परिवार हैं । इस भावना को बल देते हुए सबको मानवता से जोड़ते हुए योग दिवस का कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया जाए।

आज पूरा विश्व योग और आयुर्वेद के महत्व को समझ चुका है क्योंकि कोरोना काल में पूरे विश्व में योग और आयुर्वेद का परचम लहरा चुका है। उन्होंने कहा कि आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए अमृत योग महोत्सव के अंतर्गत 14 जून से लेकर 21 जून तक आठ दिवसीय योग शिविरों का संचालन प्रत्येक विकासखंड में तथा प्रत्येक ग्राम सभाओं में आयोजित होने हैं। इसको लेकर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी सभी गंभीर हैं और संबंधित योग संस्थान और शिक्षण संस्थाओं को इसमें सम्मिलित किया जाएगा और सभी जनपद वासियों से उन्होंने अपील की वे इस अवसर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर ज्ञानचंद मौर्य, डॉ प्रदीप कुमार यादव, डॉ अजीत नारायण मिश्र,योगेंद्र सागर, डॉ दुर्गेश वर्मा, परितोष कुमार सिंह, रविंद्र नाथ मिश्र, रामनाथ, रामदयाल,आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़