Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

ये कोई मामूली चोर नहीं है, हवाई जहाज से चोरी कर ली थी 10लाख से अधिक मूल्य का तेल, पढ़िए अजब चोरी के गज़ब अंदाज

30 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ,  पुलिस और आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाला एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) चोरी करने वाले सात लोगों को अमावा के पास से धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से टैंकर में 8500 लीटर एटीएफ भी बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख 45 हजार है।

गिरफ्तार आरोपितों में एयरपोर्ट स्थित आयल डिपो के तीन कर्मचारी भी हैं। पुलिस ने सातों को जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपितों ने माल को टैंकर में छुपाकर रखा था और बेचने की फिराक में घूम रहे थे, तभी उन्हें दबोच लिया गया।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक संडीला का रहने वाला टैंकर चालक रमेश और मड़ियांव का अजहर अली है। दोनों को मंगलवार देर रात पकड़ा गया था। टैंकर में भारी मात्रा में एटीएफ था। जब उसकी मापक यंत्र से देखा गया तो पता चला कि 8500 लीटर फ्यूल है। इसे खुले बजार में बेचने पर प्रतिबंध है।

इसके बाद पूछताछ में उन्होंने जानकारी दी कि पीछे से कार में भी कुछ लोग आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस के साथ ही पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सूर्य नारायण पुष्कर को चेकिंग में लगाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोका और पांच अन्य को भी धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपितों में पारा के बजरंग विहार का रहने वाला अंकित साहू, जानकीपुरम का वकील अहमद, एयरपोर्ट स्थित तेल डिपो का कर्मचारी मुकेश जो कि सरोजनीनगर हिंदूखेड़ा का रहने वाला है। इसके अलावा चिल्लावां बाजार का अविनाश कुमार, सरोसा का राहुल है।

आरोपितों से पूछताछ में एटीएफ खरीदने वालों के बारे में भी जानकारी हुई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़