Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

’52 गज का दामन’ पर शरमाती हुई नई नवेली भाभी ने किया ननद के साथ ऐसा जबरा डांस कि लोग बोल उठे ‘ पंगा मत लेना…’ वीडियो ? देखिए

50 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

भाभी और ननद का रिश्ता खट्टा मीठा होता है। कभी दोनों के बीच प्यार तो कभी तकरार देखने को मिलती है। भाभी ननद के अब तक कई वीडियोज आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं। भाभी ननद के वैसे तो कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। इस वीडियो में भाभी और ननद एक साथ जिस तरह से हरयाणवी गाने ’52 गज का दामन’ पर डांस कर रही हैं, उसे देखने के बाद यकीनन आप भी डांसिंग मूड में आ जाएंगे।

बता दें, यह वीडियो यू-ट्यूब पर मौजूद है, जिस पर 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज अब तक आए हैं। आप वीडियो के शुरुआत में देख सकते हैं कि सबसे पहले ननद डांस स्टार्ट करती है, जिसे बगल में खड़ी नई नवेली दुल्हन पहले देखती है। फिर वह ननद के साथ मिलकर गाने पर इस तरह डांस करती है कि लोगों की नजरें भाभी पर से हटती ही नहीं है। वीडियो को देखने के बाद लोग भाभी ननद की इस जोड़ी के फैन हो गए हैं। लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन इस वीडियो पर आ रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़