Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नाबालिग बेटी हुई लापता तो बाप ने पढ़िए क्या लगाया आरोप…

56 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

मुरादाबाद,  मौसी के यहां रिश्तेदारी में गई बिलारी क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। किशोरी के पिता ने मौसी पर किशोरी को बेचने का आरोप लगाया है। मामले में एसएसपी ने बिलारी पुलिस को एफआइआर के आदेश दिए हैं।

थाना बिलारी क्षेत्र निवासी अजमत ने शुक्रवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बेटी को बेचने का आरोप लगाया। अजमत के अनुसार, उसकी 15 वर्षीय बेटी मुस्कान को भोजपुर निवासी उसकी मौसी 26 मई को अपने घर मेहमानदारी कराने ले गई थी। अजमत ने बताया कि बेटी के जाने के बाद उसने कई बार उसकी मौसी को काल करके मुस्कान को घर पहुंचाने के लिए कहा तो वह आज कल कहकर टाल देती। अजमत के अनुसार 30 मई को उसकी पत्नी रमेशा और सास मुस्कान को लेने के लिए भोजपुर गई तो वह वहां नहीं मिली। वहां केवल मुस्कान की मौसी और उसकी ननद मिलीं। दोनों से जब मुस्कान के बारे में पूछा तो कोई सही जवाब नहीं मिला। अजमत का कहना है कि मुस्कान को उसकी मौसी ने कहीं बेच दिया है। शिकायत सुनने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने बिलारी एसएचओ को एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

डीजे पर गाने लगाने को लेकर हुई मारपीट में दुल्‍हन के भाई सहित आठ घायल

सगाई समारोह में डीजे पर गाने लगाने को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान दुल्हन के भाई समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके घायलों का मेडिकल कराया है। शुक्रवार की शाम को जनपद जेपी नगर के थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के गांव सुडाला फरीदपुर निवासी रामौतार सिंह की बेटी का रिश्ता लेकर स्वजन सेरूआ धर्मपुर गांव के छोटू के घर आये थे। कार्यक्रम में सेरुवा धर्मपुर गांव के जयवीर सिंह का डीजे चल रहा था। दोनों पक्षों के लोग डीजे पर नाच गा रहे थे। इस दौरान दुल्हन का भाई पुष्पेंद्र सिंह डीजे पर अपनी पसंद का गाना लगवाने की जिद करने लगा। इसे लेकर उसकी जयवीर सिंह से कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर लाठी- डंडे चलने लगे। मारपीट में पुष्पेंद्र सिंह का सिर फट गया। जयवीर के हाथ में चोट आई है। स्वजन घायल को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे, जहां से उन्हें थाना सिविल लाइंस भेजा गया। पुलिस ने रामौतार सिंह की तहरीर पर डीजे संचालक जयवीर सिंह उसके साथी विमल, भोपाल जगवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायल को मेडिकल कराया है। प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करके आराेपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़