Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 2:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

आठ हजार से अधिक जाबांजों की गिद्ध दृष्टि के सुरक्षित घेरे में आज शहर का कोना कोना

54 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान और नौशाद अली की रिपोर्ट

कानपुर देहात,  राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में पुलिस के साथ विभिन्न सुरक्षा व खुफिया इकाईयां, विशेष सुरक्षा दस्ता, एटीएस, अर्द्धसैनिक बल, पीएस ने परौंख में डेरा डाल दिया है। कुल मिलकार आठ हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी इस समय परौंख में हैं। गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस है तो गांव के बाहर भी बैरियर लगाकर हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। 

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी परौंख में आयोजित कार्यक्रम में रहेंगे। इस लिहाज से सुरक्षा की तैयारी जोर-शोर से की गई है। गांव के बाहर डेरापुर और डेरापुर-मंगलपुर रोड पर दो बैरियर लगे हैं। गांव के अंदर प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए तीन बैरियर लगाए गए हैं। गांव के हर घर पर पुलिस का पहरा बैठाया गया है। सादे कपड़ों में एक महिला पुलिस कर्मी घर के बाहर होगी, जबकि सशस्त्र जवान छत पर तैनात होगा। विस्फोटक निरोधक दस्ता, डाग स्क्वायड भी मुस्तैद रहेंगे।

आंतरिक सुरक्षा यानी राष्ट्रपति के सबसे करीब सादे कपड़ों में सुरक्षा दस्तों का तीन घेरा रहेगा, ताकी राष्ट्रपति के करीब तक कोई न पहुंचे।

15 एसपी, 30 एएसपी, 70 डीएसपी, 110 इंस्पेक्टर, 250 सब इंस्पेक्टर, 200 एचसीपी, 4700 सिपाही, पीएसी की नौ कंपनियां, आरएएफ व आइटीबीपी की एक-एक कंपनी के अलावा उत्तर प्रदेश सुरक्षा मुख्यालय के विशेष सुरक्षा दस्ते के 350 जवान और विभिन्न अन्य सुरक्षा व खुफिया इकाइयों के करीब डेढ़ हजार कर्मी तैनात होंगे। पुलिस फोर्स 12 जनपदों से मंगाई गई है।  

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के पैतृक गांव परौंख में आयोजित कार्यक्रम में उनकी भाभी विद्यावती, परिवार के राम स्वरूप भारती, धर्मेश भारती, भाई प्यारेलाल, हेमलता कोविंद, गंगाजली, पंकज कोविंद, शिवकुमार कोविंद, अनामिका कोविन्द, शेजल, बेबी, रवि कुमार, राखी के अलावा व्यापारी नेता श्याम मोहन दुबे सहित 95 विशिष्ट लोगों को शामिल किया गया है। प्रशासन की ओर से इनके लिए विशिष्ट पास भी जारी किए गए हैं। इनमें से कई लोगों की मुलाकात जनसभा स्थल या हेलीपैड पर हो सकती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़