Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रपति का आगमन ; फूलों से सजाए जा रहे चौक चौराहे, फिजाओं में होंगी भीनी खुशबू, क्षण भर को भी नहीं जाएगी बिजली

14 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

गोरखपुर। राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निगम के अफसर जुट गए हैं। एक सेकेंड भी बिजली गुल न हो इसके लिए जर्जर तार को बदलने के साथ ही पोल ठीक किये जा रहे हैं। आठ घंटे की शिफ्ट में अभियंताओं व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा राष्‍ट्रपत‍ि के रूट के चौराहे और सड़कों को फूलों से सजाया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता शहर यूसी वर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति के रूट पर सर्किट हाउस से पैडलेगंज, छात्रसंघ, जिला अस्पताल, घोष कंपनी चौराहा, रेती रोड, गीता प्रेस, लालडिग्गी, गोरखनाथ आदि स्थानों पर दिन-रात सुधार कार्य कराया जा रहा है। घोष कंपनी के बाद गीता प्रेस रोड पर छह ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित किया जा रहा है।

बिजली निगम ने सर्किट हाउस, गीता प्रेस और गोरखनाथ मंदिर में कंट्रोल रूम की स्थापना की है। सर्किट हाउस में अवर अभियंता प्रमोद यादव, सहायक अभियंता मीटर धिवेश कुमार की तैनाती की गई है। इसके अलावा गोलघर के एसडीओ ऐश्वर्य सिंह, अवर अभियंता एसपी सिंह, एसडीओ गोरखनाथ नीति मिश्रा, अवर अभियंता श्याम सिंह, दुर्गा प्रसाद, कैलाश प्रसाद आदि की तैनाती की गई है।

राष्ट्रपति को महानगर में खुशनुमा अहसास कराने के लिए नगर निगम प्रमुख चौराहों को फूलों से सजाएगा। चार जून को दोपहर तक चौराहों को सजा दिया जाएगा। वाराणसी और अन्य स्थानों से फूल मंगाए जाएंगे।

नगर निगम महानगर के पोल पर एलईडी स्ट्रिप लगा रहा है। इससे रात में सड़कों की सुंदरता बढ़ जा रही है। राष्ट्रपति के रूट पर दीवारों की पेंटिंग का काम भी अंतिम चरण में पहुंच गया है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियों में नगर निगम कोई कसर नहीं छोड़ेगा। सफाई से लगायत रंगाई-पोताई और प्रकाश की व्यवस्था को चकाचक कर दिया गया है।

रखे जाएंगे गमले

सड़कों के किनारे नगर निगम गमले भी रखवाएगा। शास्त्री चौक, महापौर कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर वर्टिकल गार्डेन को सजाने का काम शुरू हो गया है।

मच्‍छर मरेंगे, खुशबू भी आएगी

गीता प्रेस के आसपास के नालों में प्राकृतिक खुशबू वाले एंटीलार्वा सेंट्रीला का छिड़काव कराया जाएगा। नगर निगम ने एंटीलार्वा की खरीद कर ली है। गुरुवार से इसे नालों में डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

नगर निगम ने शास्त्री चौक पर ग्लो साइन बोर्ड लगाया है। आइ लव गोरखपुर लिखे इस बोर्ड से चौराहे की सुंदरता और बढ़ गई है। नगर निगम ग्लो साइन बोर्ड सभी चौराहों पर लगाने की तैयारी कर रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़