आनंद शर्मा की रिपोर्ट
टोंक. उनियारा ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी उनियारा पर टाइम स्टैंप फोटो डालने के लिए बाध्य करने और नही डालने पर मानदेय सेवा से पृथक करने की धमकी देने का आरोप लगाया हे।
जिला परिषद सदस्य लवेश मीना के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में महिलाओं ने 3 माह से मानदेय नही मिलने ,व्हाट्सअप से डाले अवकाश को ,नही मानने , गैर आईसीडीएस कार्य करने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाए।
अध्यक्ष बीना शर्मा ने बताया कि ब्लॉक में पावर कट और इंटरनेट की समस्या है । 8 हजार के मासिक मानदेय पर कार्य करनेवाली महिलाएं एंड्रॉयड फोन कहा से खरीदेगी। इस पर जिला कलेक्टर ने ज्ञापन लेकर महिलाओं को जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस टीम में अंजली , ललिता देवी , किशोरी मीना,राधा गोतम सहित कई कार्यकर्ताये उपस्थित रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."