Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कन्नौज की पहचान इत्र से, गोबर से नहीं- बजट पर अखिलेश का योगी पर निशाना

40 पाठकों ने अब तक पढा

जीशान मेंहदी की रिपोर्ट

सपा प्रमुख ने यूपी बजट 2022 पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर बजट पिछले साल के बजट से बड़ा होता है। यह पहली बार नहीं है। यह बजट नहीं विभागों का बंटवारा है। सपा प्रमुख ने कहा- “सबसे महत्वपूर्ण विभाग जो है बिजली विभाग, ये हमारे ग्रोथ के लिए सबसे महत्वपूर्ण विभाग है। उसके लिए बजट में कोई बड़ी ग्रोथ नहीं है। जो आपका निवेश होना चाहिए वो कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। स्मार्ट सिटी का क्या हाल है? स्पोर्ट्स के लिए क्या है, बजट में दिखता है लेकिन पहुंच कहां रहा है? इसलिए हमने कहा कि बजट है, बंटवारा होकर जमीन पर कहां पहुंच रहा है?”

सपा प्रमुख ने दावा किया कि कृषि क्षेत्र में निवेश में गिरावट हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी ही अन्य राज्यों की सरकारों से तुलना कर ले पता चल जाएगा कि कहां गिरावट हुई है? अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार, सपा के कामों का श्रेय ले रही है।

सपा प्रमुख ने कहा- ” सरकार की गलत नीतियों की वजह से गायों की संख्या गिरती जा रही है… नेता सदन ने कहा कि उन्होंने कन्नौज को भी कुछ दिया है, मैं नेता सदन से कहूंगा, कन्नौज की पहचान इत्र से है, गोबर से नहीं…। हो सकता है कि आपको इत्र से लगाव ना हो, लेकिन खुशबू हरेक को पसंद है।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़