Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 9:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शराब पीने से मां ने किया मना तो बेटा कूद गया नहर में, अभी तक लापता, तलाश जारी

42 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर,  बिधनू कुशलपुर गांव में गुरुवार रात शराब के नशे में घर पहुंचे बेटे को मां ने डांटा तो उसने पुल से नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ग्रामीणों की मदद से पूरी रात नहर में युवक तलाश करती रही।

कुशलपुर निवासी किसान स्वर्गीय मानसिंह यादव का एकलौता बेटा 22 वर्षीय रमन मजदूरी करता है। गुरुवार रात करीब 9 बजे वह शराब के नशे में घर पहुंचा तो मां गुड्डी ने उसे डांटकर घर से बाहर कर दिया। जिसके बाद वह देर रात करीब 11 बजे जामू नहर पुल के पास पहुंचा। काफी देर पुल की रेलिंग की दीवार पर  बैठा रहा। इसके बाद नहर में छलांग लगा दी। पास में एक ट्रक में बैठे गांव के ही चालक सुनील ने बताया कि पहले रमन पुल की रेलिंग की दीवार पर खड़ा होकर नहर में कूद गया और कुछ देर बाद बाहर निकल आया। इसके बाद वह फिर से पुल की रेलिंग पर खड़ा होकर छलांग लगा दी। पहले तो उसने सोंचा की वह नहर में बार- बार छलांग लगाकर नहा रहा है। काफी देर तक उसके नहर से बाहर न आने पर आशंका हुई और उसने गांव में घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर में रमन की तलाश शुरू कर दी। जामू पुल से नहर शटर तक करीब दो किलोमीटर तक पुलिस ने ग्रामीणों की मदद स्व तलाश की, लेकिन रमन का कुछ पता नहीं चला। अनहोनी पर मां गुड्डी और छोटी बहनें दिव्या , निक्की और इशू गश खाकर गिर पड़ी। कार्यवाहक थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि नहर में तलाश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़