Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

खुलेआम जाम टकराने से मना करना सुमित को पड़ गया भारी

43 पाठकों ने अब तक पढा

जावेद अंसारी की रिपोर्ट

लखनऊ। मड़ियांव के नयापुरवा में शराब पी रहे युवकों ने टोके जाने पर फायरिंग कर दी। हमले में सुमित पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीन लोग फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

फैजुल्लागंज नयापुरवा निवासी रामपाल साहू के मुताबिक घर के सामने कुछ युवक बैठ कर शराब पी रहे थे। जिन्हें रामपाल ने वहां से हटने के लिए कहा था। पीड़ित के मुताबिक युवक नशे में बुरी तरह से धुत थे। चबूतरे से हटने के लिए कहे जाने पर तैश में आकर रोहित उर्फ जयसूर्या निवासी गौरभीट, हर्षवर्धन सिंह निवासी बाराबंकी, शिवम गुप्ता निवासी गौरभीट और यार मोहम्मद निवासी रहीमनगर ने असलहे लेकर धावा बोल दिया था। रामपाल के घर में घुस कर परिवार को पीटा गया। इस बीच दबंगों ने असलहों से फायरिंग की थी। जिसमें रामपाल के बेटे सुमित (15) के पैर में गोली लग गई थी। ताबड़तोड़ गोली चलाए से लोग दहशत में आ गए थे। रामपाल ने किसी तरह से पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी। इंस्पेक्टर मड़ियांव अनिल कुमार के अनुसा जयसूर्या को गिरफ्तार तमंचा बरामद किया गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई हैं। वहीं, गोली लगने से घायल सुमित की हालत खतरे से बाहर है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़