Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

भारती हेक्सा लाइफ इंस्योरेन्स द्वारा अपने साथ नये पार्टनर्स को जोड़ने के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया

31 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। भारती हेक्सा लाइफ इंस्योरेन्स के पार्टनर्स एंड चैनल डिस्ट्रीब्यूटर्स का स्वागत जोधपुर शाखा के प्रबंधक तुषार शर्मा द्वारा गरम जोशी से किया गया।

मीटिंग में भारती हेक्सा के रीजनल मेनेजर देवेंद्र सिंह द्वारा व्यवस्थित बीमा क्षेत्र के द्वारा निवेशकों की सम्पदा का निर्माण कैसे किया जाए इसे सरल रूप से समझाया। उन्होंने बताया कि छोटी सी बचत द्वारा निवेशक कितनी बड़ी धन संपदा एकत्र कर सकता है । और उन्होने भारती हेक्सा कम्पनी के बारे मे बताया की कैसे लाइफ इंस्युरेन्स में देश की टॉप 10 कम्पनी में से एक है और उन लोगो का काम करने का तरीका वर्ल्ड क्लास है और कस्टमर की क्वारी को 24 घंटे मे ही सॉल्व कर देते है जिसकी वजह से उनके पास 47 लाख Satisfied कस्टमर है आज की डेट मे कम्पनी के 256 से भी ज्यादा ऑफिसेस है और (99.05 क्लेम सेटलमेंट रेश्यो) और साथ ही 44 हजार एजेंट्स साथ काम कर रहे है और पैसा कमा रहे है। कम्पनी काफ़ी सारे लोगो को अपने साथ काम करने का ऑफर दे रही है वो भी बेगर किसी भी इन्वेस्टमेंट के । जिसका फयदा एजेंट्स बनकर काफी सारे लोगो ने उठाया और कम्पनी का मोटो है कि उनके साथ जो भी जुड़े वो उनको MDRT एक प्रकार का महान अचीवमेंट जिसकी मीटिंग विदेश मे होती है और अच्छा खासा पैसा कमा कर दे | देवेंद्र सिंह ने बताया की अभी उनकी कम्पनी के साथ रिटायर लोग, गृहिणिया, छोटे बिजनेसमैन और वो तमाम लोग जुड़े हुवे है जो कुछ अच्छा पैसा कामना चाहते है कम्पनी अपने ग्राहकों और एजेंट्स के लिए हमेशा यूजर फ्रेंडली सॉफ्टवेयर लाती रहती है और प्रोडक्ट की बात करें तो वर्ल्ड क्लास होते है वो भी कम प्रीमियम रेट पर ।

टर्म प्लान, चाइल्ड एजुकेशन प्लान, अर्ली रिटायरमेंट प्लान, और उलीप प्लान आदि इस फंक्शन में रमेश खटवानी अध्यक्ष, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचयात, विरेन्द्र हरखानी फाइनेंस कंसलटेंट, नसीम खान रिटायर एयरफोर्स, प्रमोद सोलंकी ओथ कमिशनर, गोविन्द एडवोकेट, निखिल गोयल ओनर मिल्क एंड डेरी प्रोडक्ट, जयदेव भाटी ओनर कैफ़े एंड बार आदि जोधपुर के कई नामी गिरामी हस्तिया मौजूद थी और अंत में सभी गेस्टो को मनी प्लांट का पौधा गिफ्ट के रूप मे दिया गया आखिर मे जाते-2 देवेंद्र सिंह नाथावत ने सबको इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़