Explore

Search

November 2, 2024 9:02 am

इंटर लाकिंग खडंजा का बिना निर्माण कराए ही किया गया शासकीय धन का गबन

3 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- विद्यालयों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर विद्यालयों का कायाकल्प कराया जा रहा है लेकिन विद्यालयों के कायाकल्प के नाम पर ग्राम प्रधान, सचिव व सप्लायर (ठेकेदार) मिलकर शासकीय धन का बंदरबाट/गबन करते हुए नजर आते हैं जहां पर बिना कोई कार्य कराए ही भुगतान कर शासकीय धन का गबन करते हैं l

*ऐसा ही एक मामला सामने आया है मानिकपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मड़ैयन के प्राथमिक विद्यालय छोटी मड़ैयन में इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण का l*

खण्ड के ग्राम पंचायत मड़ैयन के प्राथमिक विद्यालय छोटी मड़ैयन की ग्राउंड में इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण के नाम पर शासकीय धन का गबन किया गया है जिसमें ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सप्लायर पी के ट्रेडर्स ने बिना सामग्री दिए हुए फर्जी सामग्री भुगतान के नाम पर 492800(चार लाख बानवे हजार आठ सौ ) रुपए निकाल कर शासकीय धन का गबन किया गया है जबकि मौके पर एक भी कार्य नहीं कराया गया है l

प्राथमिक विद्यालय (E M PS) छोटी मड़ैयन की ग्राउंड में इंटरलॉकिंग खडंजा का निर्माण कार्य कराया जाना था जिसमें पंद्रहवें वित्त आयोग की धनराशि से निर्माण कार्य के नाम पर चार लाख बानवे हजार आठ सौ रुपए निकाल लिए गए थे लेकिन मौके पर एक भी कार्य नहीं कराया गया है ग्राम प्रधान मायादेवी व सचिव नरेंद्र सिंह पटेल की मिलीभगत से सप्लायर पी के ट्रेडर्स के नाम पर भुगतान किया गया है लेकिन मौके पर बिना कोई कार्य कराए ही शासकीय धन का गबन किया गया है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."