पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट
ग्वालियर। एक बार फिर एक VIDEO ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस VIDEO में एक छात्र को 45 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सड़क पर लिटाकर कुछ युवक बेल्ट से बेरहमी से पीट रहे हैं। यह हमलावर छात्र के मुंह और सिर में ही बेल्ट मार रहे हैं। इतना ही नहीं उस पर लात-घूसे भी बरसा रहे हैं। यह VIDEO सामने आने के बाद पुलिस हरकत मंे आई है। यह VIDEO पड़ाव क्षेत्र में चौहान क्रेन के पास कोचिंग सेंटर से कुछ दूरी का बताया जा रहा है। विवाद का कारण एक युवती को लेकर बताया जा रहा है। इसी बीच वहां मौजूद एक कार चालक ने मारपीट का VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ग्वालियर पड़ाव क्षेत्र के तानसेन नगर रोड स्थित एक निजी कोचिंग है जहां डबरा का रहने वाला एक छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए आता है। इसी कोचिंग पर शहर के लोहा मंडी निवासी दूसरे छात्र भी पढ़ने के लिए आते हैं। जब डबरा का छात्र कोचिंग पढ़ कर बाहर निकला तो लोहा मंडी के आधा दर्जन के करीब छात्रों ने उसे घेर लिया। यहां उनके बीच कहासुनी हुई। तभी लोहा मंडी की तरफ से आए कुछ छात्रों ने अपने बेल्ट उतार कर दूसरे छात्र को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया और जमकर बेल्ट लात घुसे चलाएं। पहले सड़क पर डालकर और दौड़-दौड़ाकर उसे पीटा गया।
छात्र ने दौड़ कर एक बिल्डिंग में छुपकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान इस वारदात को होता देख एक कार चालक ने मोबाइल से मारपीट का VIDEO रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर जब VIDEO जमकर वायरल हो रहा है। यह VIDEO पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल VIDEO के आधार पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह विवाद किसी लड़की को लेकर था। फिलहाल पुलिस ने VIDEO में दिख रहे युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना
इस मामले में सीएसपी विजय सिंह भदौरिया का कहना है कि छात्रों के दो गुटों के बीच कोचिंग के बाहर जमकर विवाद हुआ। जिसमें छात्रों के गुट ने एक छात्र की बीच सड़क पर बेल्ट और लात घुसों से मारपीट कर दी। इसी बीच वहां मौजूद एक कार चालक ने मारपीट का VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। VIDEO के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."