Explore

Search
Close this search box.

Search

8 January 2025 12:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

नेपाल जा रही ट्रैवलर वाहन पेट्रोल टैंकर से टकराई, 12 घायल, 3 की मौत, 3 की हालत गंभीर

34 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बहराइच,  शनिवार की सुबह छह बजे ट्रैवलर वाहन एवं पेट्रोल टैंकर के आमने-सामने टकराने से भीषण हादसा हो गया। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही वाहन में सवार 12 यात्री घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

दिल्ली से नेपाल जा रही टाटा विंगर गाड़ी लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित बंजारी मोड़ के निकट हीरो ऐजेंसी के सामने जैसे ही पहुंची, बहराइच की ओर से आ रहे पेट्रोल टैंकर से टकरा गई। वाहन में 16 यात्री सवार थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद कोहराम मच गया। टैंकर से यात्री वाहन के टकराने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। सीओ सिटी विनय द्विवेदी पुलिस कर्मियों की पूरी टीम के साथ बचाव में जुट गए। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों में तीन की हालत अत्यंत नाजुक है।

मृतकों की पहचान नेपाल के काठमांडू निवासी भरत थापा उर्फ देशराज (41), हरदा कांची निवासी राधा (30) एवं चालक अजय (40) के रूप में हुई है।

गंभीर रूप से घायलों में प्रकाश (23), लक्ष्मीदेवी (48), टैंकर चालक पुरानी बस्ती हबीबल्लाह (50) एवं सज्जन शामिल हैं।

घायलों में बीरबल सुनार (25), श्रेयांश (13), खुशी (08), अमृता सुनार (35), मनीराम (32), ट्रेवलर का दूसरा चालक अमन सिंह (35), जीवन लाल (30) काे काफी चाेटें आईं हैं, लेकिन हालत खतरे से बाहर है। इसके अलावा बहादुर, युवराज, नारायण, सलमान, को मामूली चाेट लगी है। सभी का इलाज चल रहा है। टैंकर चालक बस्ती व खलासी रिसिया बहराइच का रहने वाला था, जो अपने घर चला गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़