सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सलेमपुर तहसील के रजवल गांव में खलियान की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने कहा कि भूमि को अवैध रूप से कब्जाने वालों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अभियान के विषय में जानकारी देते हुए तहसीलदार सलेमपुर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि भूमि खसरा संख्या 230/0.999हे0 , जो राजस्व अभिलेखों में श्रेणी 6(2) सड़क दर्ज है, के उत्तर पूर्व में 0.0150 हेक्टेयर भूमि पर किये गए अतिक्रमण को बुलडोजर के माध्यम से हटा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के उपरांत ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में लोगों के हस्ताक्षर भी कराये गए हैं। अभियान के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं राजस्वकर्मी मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."