Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों का खुला उलंघन करता पुलिस प्रशासन, पत्रकार के एक्सीडेंट मामले में अभी तक नहीं लिखी गई एफ आई आर

42 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

चित्रकूट- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा पर चित्रकूट पुलिस प्रशासन पानी फेरता हुआ नजर आ रहा है जहां पर पत्रकार का एक्सीडेंट हुए लगभग नौ माह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक एफ आई आर तक नहीं दर्ज की गई है सिर्फ जांच का हवाला देते हुए आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते पीड़ित पत्रकार काफी परेशान है व यह उम्मीद लगाए बैठा है कि पुलिस द्वारा कब एफ आई आर दर्ज करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी लेकिन पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच का हवाला देते हुए आरोपियों को बचाने का प्रयास जारी है l

पीड़ित पत्रकार संजय सिंह राणा ने नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा से मुलाकात कर व शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा यह आश्वाशन दिया गया था कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी लेकिन पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर सिर्फ गुमराह करने का काम किया जा रहा है लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं की जा रही है l

पत्रकार संजय सिंह राणा का साजिश के तहत दिनांक 14/08/2021 को रामनगर देऊंधा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में कराया गया था जिसमें पत्रकार को गंभीर चोटें आई थी जिसका इलाज अभी भी चल रहा है l

थाना रैपुरा पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई थी जिसमें उप निरीक्षक शिवकुमार त्रिपाठी ने जांच रिपोर्ट में यह आख्या दी कि पत्रकार को एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जबकि पत्रकार संजय सिंह राणा को जिला चिकित्सालय नहीं ले जाया गया वहीं उप निरीक्षक रमेश सिंह यादव द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में घटना 18/08/2021 की दर्शाई गई जो पूर्णतया असत्य है जांच रिपोर्ट में गलत रिपोर्ट लगाकर मामले को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं थाना प्रभारी रैपुरा द्वारा कई बार थाने बुलाने के बाद एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच क्षेत्राधिकारी राजापुर को सौंपी गई है जिसमें पीड़ित पत्रकार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय राजापुर बुलाकर बयान भी दर्ज किए गए थे लेकिन अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है l

दबंग आरोपी व साजिश कर्ता आर के दीक्षित प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी, जितेंद्र प्रताप सिंह वन दरोगा रैपुरा रेंज, विजय मोहन उर्फ़ पिंटू बाबू रैपुरा रेंज, ठेकेदार लवलेश मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी बरिया, अतुल कुमार मिश्रा पुत्र द्वारिका प्रसाद मिश्रा निवासी देवहटा/गोबरौल, सनत कुमार ग्राम विकास अधिकारी रामनगर व राजकरन पूर्व प्रधान रामनगर द्वारा साजिश करके एक्सीडेंट कराया था व जान से मारने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित पत्रकार संजय सिंह राणा की एफ आई आर दर्ज नहीं होने के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं जो कभी भी पीड़ित पत्रकार को जान माल का खतरा पहुंचा सकते हैं l

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग दिखाई दे रहे हैं व पत्रकारों के ऊपर हुए मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हुए है लेकिन चित्रकूट पुलिस प्रशासन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का खुला उलंघन करते हुए कार्य किया जा रहा है जिसके चलते एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल पत्रकार संजय सिंह राणा के मामले में अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं की जा रही है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़