Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

भयंकर गर्मी में सूखते हैंडपंपों की भरपाई नहीं कर पा रहे हैं पानी के टैंकर

40 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

गढ़वा : भीषण गर्मी के कारण शहर के अधिकांस हैंडपंप का जल स्तर काफी नीचे चला गया हैं। हैंडपंप का जल स्तर नीचे जाने से पानी की किल्लत बहुत ज्यादा हो गया हैं।

शहर के आधा से अधिक हैंडपंप पूरी तरह से बेकार पड़ा हुआ हैं। शहर के लोगों को पानी भरने के लिए दूसरे मोहल्ला में लाइन लगाकर पानी लेने का काम कर रहे हैं। शहर के अधिकांस हैंडपंप का जल स्तर नीचे जाने से शहर में टैंकर से पानी का आपूर्ति की जा रही हैं।

नगर परिषद की ओर से शहर के सभी 21 वार्डों में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही हैं। जिस वार्ड में पानी की समस्या ज्यादा हैं उस वार्ड में नगर परिषद द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला में सुबह और शाम में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही हैं। शहर के पुरानी बाजार के लोगों ने कहा कि मोहल्ला में लगे हैंडपंप का जल स्तर काफी नीचे चला गया हैं। हैंडपंप का जल स्तर नीचे जाने से मोहल्ला में पानी की किल्लत ज्यादा हो गई है।

मोहल्ले के लोगों ने कहा कि पानी की समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी से मिला। अध्यक्ष द्वारा वार्ड में टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू करा दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए पिंकी केसरी ने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी वार्ड में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही हैं। ताकि मोहल्ले के लोगों को पीने के लिए पानी का दिक्कत न हो। अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी पड़ रही हैं। गर्मी के कारण अधिसंख्य हैंडपंप का जल स्तर नीचे चला गया हैं। हैंडपंप का जल स्तर नीचे जाने से शहर में पानी की किल्लत हो गई हैं। लेकिन नगर परिषद द्वारा सभी वार्ड में सुबह और शाम में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही हैं। गर्मी में पानी की दिक्कत नप के किसी भी वार्ड में नहीं होने दिया जाएगा। नगर परिषद द्वारा सभी वार्ड में टैंकर से पानी की आपूर्ति प्रतिदिन की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़