Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गरीबी का सितम ; नाबालिग नौकरानी को उल्टा लटकाकर मारते पीटते थे ये घर वाले, पढ़िए इस खबर को

54 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान और नौशाद अली की रिपोर्ट

कानपुर । एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक दंपति घर के काम के लिए रखी नाबालिग नौकरानी को जमकर मारते-पीटते थे। बुधवार को उसे छज्जे से उल्टा लटका दिया। पड़ोसियों से रहा नहीं गया और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने दंपति को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही बच्ची को भी साथ थाने लाई है। पुलिस चाइल्ड लाइन की मदद से बच्ची से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामला चकेरी थाने के श्याम नगर इलाके का है।

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया- लड़की को उल्टा लटका दिया

श्याम नगर के रमनकुंज अपार्टमेंट में डॉ. अंकुश अरोड़ा और उनकी पत्नी कुंजिका अरोड़ा रहती हैं। उनके घर में सीतापुर निवासी 14 साल की नाबालिग नौकरानी भी रहकर काम करती है। पड़ोसियों ने चकेरी थाना प्रभारी मधुर मिश्रा को सूचना दी कि अरोड़ा दंपति नाबालिग नौकरानी को अक्सर बेरहमी से पीटते हैं। बुधवार को उन्होंने नौकरानी को पीटने के साथ ही छज्जे से उल्टा लटका दिया।

इस पर चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची और दंपति को हिरासत में ले लिया। साथ ही किशोरी को भी मुक्त कराया। किशोरी को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। वह अभी भी बहुत घबराई हुई है। उससे पूछताछ का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही दंपति से भी पूछताछ की गई है। आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

कड़ी मशक्कत से पुलिस ने खुलवाया दरवाजा

अपार्टमेंट में पुलिस के पहुंचते ही अरोड़ा दंपति ने अपने फ्लैट का दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया। तब जाकर नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराने के साथ ही आरोपी दंपति को हिरासत में लिया। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले में वरिष्ठ अफसरों से भी सलाह ली जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़