Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:00 am

स्वामी परमेश्वरानंद सरस्वती उड़िया बाबा ने किया ‘रेमण्ड नवनिर्मित शोरूम’ का उद्घाटन

66 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया। रेमण्ड के नवनिर्मित शोरूम का उद्घाटन स्वामी परमेश्वरानंद सरस्वती उड़िया बाबा के द्वारा सम्पन्न हुआ। पुरुष परिधान की सम्पूर्णता से समृद्ध चौक लोहापट्टी रोड पर रेमण्ड के नये प्रतिष्ठान के अवसर पर रेमण्ड के पीआरएस हेड निशीथ कटियार मुंबई, विजुअल मर्केडाइजर हरिओम , एरिया ऑपरेशन मैनेजर शिखर कुमार, सीनियर एरिया मैनेजर मोहित वोहरा, एरिया सेल्स मैनेजर मनोज तिवारी, ई0 डीएन उपाध्याय, शिवकुमार सिंह कौशिकेय, विनय गोयल आदि उपस्थित रहे ।

मैनेजर मनोज कुमार तिवारी ने बताया एक ही छत के नीचे सारे प्रकार के वस्त्र उपलब्ध है जो कि एक निश्चित मूल्य से शुरुआत किया गया है। आगतों का स्वागत गोपाल जी अग्रवाल , श्रीजन गर्ग , प्रखर ने किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."