Explore

Search

November 2, 2024 6:53 am

ट्यूबवेल पर सोते हुए बृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो दूसरी ओर शराब पार्टी में संदिग्ध रुप से गोली चलने से ठेकेदार की हुई मौत

1 Views

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज। रविवार दो अलग अलग घटनाओं में व्यक्ति की हत्या कर दिए जाने की खबर मिली है।  यमुनापार के लालापुर इलाके में वृद्ध की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई, जब वह ट्यूबवेल पर सो रहा था। दूसरी घटना धूमनगंज क्षेत्र के कंधईपुर में हुई। यहां शराब पार्टी में संदिग्‍ध हाल में गोली लगने से एक ठेकेदार जख्‍मी हो गया। पुलिस मामलों की तफ्तीश कर रही है। यह पता लगाने की पुलिस काेशिश कर रही है कि गोली किसने चलाई। फिलहाल अभी कोई पकड़ा नहीं गया है।

लालापुर थाना क्षेत्र में वारदात : प्रयागराज जिले में यमुनापार में लालापुर थाना क्षेत्र है। यहां के पूरेकिन्नर गांव में सुरेश चंद्र द्विवेदी साधू पुत्र स्व. रामदास द्विवेदी खेती किसानी करते थे। वह रात में अक्‍सर खेतों की रखवाली के लिए अपने ट्यूबवेल के पास सोते थे। रविवार की रात में भी सुरेश चंद्र द्विवेदी खाना खाने के बाद रात में ट्यूबवेल पर चले गए।

बताते हैं कि रात में सोते समय किसी वक्‍त अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने सोते समय सुरेश चंद्र को गाेली मार दी। हैरत की बात है कि गोली चलने की आवाज किसी के कान तक नहीं पहुंची। सुबह जब सुरेश चंद्र वापस घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग वहां पहुंचे। देखा तो ट्यूबवेल के निकट उनकी रक्‍तरंजित लाश पड़ी थी।

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जुट गए। इसी बीच सूचना पाकर लालापुर समेत कई थाने की फोर्स पहुंच गई। थाना प्रभारी लालापुर भी पहुंचे। उन्‍होंने वारदात स्‍थल का जायजा लेने के बाद शव कब्‍जे में लेकर अंत्‍य परीक्षण को भेजा। पुलिस सुरेश चंद्र द्विवेदी के स्‍वजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पारिवार में जमीन विवाद में हत्‍या का शक जताया जा रहा है। फिलहाल हत्‍या किसने की, अभी रहस्‍य ही बना है। पुलिस कातिलों का पता लगा रही है।

धूमनगंज में ठेकेदार गोली से जख्‍मी : धूमनगंज थाना इलाके के कंधईपुर में शराब पार्टी के दौरान रविवार रात 33 वर्षीय ठेकेदार कंचन यादव को गोली लग गई। जख्मी कंचन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली किसने चलाई या कैसे चली, यह साफ नही हो सका है। बताया गया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के कंधईपुर निवासी कंचन यादव ठेकेदारी करता है। रविवार रात वह कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी बीच तमंचे से गोली चल गई, जो कंचन के जांघ में लग गई। इससे वहां खलबली मच गई। पुलिस का कहना है कि कंचन घटना के बारे में सही जानकारी नही दे रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."