जावेद अंसारी की रिपोर्ट
लखनऊ – दारोगा कुर्सी पर नहीं लेट कर सुनते हैं फरियाद। पीड़ित फरियाद करे तो दरोगा से देते हैं धमकी। दरोगा जी का पीड़ित को धमकाते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
पीड़ित कह रहा अगर हो गई कोई घटना तो कौन होगा जिम्मेदार, दरोगा जी बोले “तुम्हारा बाप होगा जिम्मेदार जिसने तुमको पैदा किया है।”
दरोगा जी के बोल तुम्हारे बाप ने किया तुमको पैदा इसलिए वही होगा जिम्मेदार। पीड़ित अपने केस पर पूछा तो दरोगा जी कहे तुम्हारे खिलाफ भी लिखूंगा 406 का मुकदमा।
अजीज नगर चौकी इंचार्ज संतोष सिंह का वीडियो में दिख रहा है यह कारनामा।
साहब आराम फरमा रहे हैं और फरियादी से बात करने का इनका अंदाज और भाषा भी गौर करने लायक है। लखनऊ मड़ियांव थाना के अजीज नगर चौकी का वीडियो pic.twitter.com/MpwHA0wucV
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) May 15, 2022
दरोगा जी कार्रवाई करने के बजाए बना रहे पीड़ित पर दबाव – पीड़ित का आरोप।
मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित अजीज नगर चौकी इंचार्ज संतोष सिंह का वीडियो में दिख रहा कारनामा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."